बाइक सवार घायल छात्रा को प्रधान प्रतिनिधि और पुलिस कर्मियों ने भेजवाया अस्पताल
अम्बेडकरनगर। अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से विद्यालय जा रही छात्रा को बस ने टक्कर मार दिया। टक्कर से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना होते ही वहां ग्रामीणों और राहगीरों की भीड़ जुट गई। इसी दौरान सूचना पर मालीपुर ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि चुनमुन यादव पहुंच गए और एंबुलेंस से नगपुर अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना मालीपुर धौरुवा मार्ग पर सोमवार की सुबह लगभग 8ः38 पर घटित हुई। मालीपुर थाना के श्यामपुर दरियापुर निवासिनी अनुष्का तिवारी पुत्री मनोज तिवारी अपने रिश्तेदार की बाइक से ताहापुर स्थित श्यामलाल इंटर कालेज में पढ़ने जा रही थी वह कक्षा 10की छात्रा है। जब वे दोनों गुवावा जमालपुर से आगे पहुंचे सामने से आ रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर टक्कर मार दिया। टक्कर से बाइक सवार रिश्तेदार सड़क पर गिर पड़ा। बाइक सवार को जहां हल्की चोट वही छात्रा को गंभीर चोट लगी। सूचना पर पीआरबी 112 के राशिद सैफी प्रवीन यादव आदि प्रधान प्रतिनिधि चुनमुन यादव के साथ छात्रा को गंभीर अवस्था मे एंबुलेंस से नगपुर अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। अधीक्षक डॉ. जय प्रकाश ने बताया कि छात्रा को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।