पीएम आवास की रकम पाकर निर्माण न करने वाले लाभार्थियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अंबेडकरनगर। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किस्तों का आहरण करने के बाद भी आवास नहीं बनाए जाने के आरोपियों को बसखारी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। विकासखंड बसखारी के खंड विकास अधिकारी दिनेश राम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी राजेश सिंह,भीम सिंह तथा अनीता द्वारा धन का आहरण करने के बावजूद आवास का निर्माण नहीं करने जाने की अनियमित पर बसखारी थाने पर दो माह पूर्व मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसमें लाभार्थी राजेश सिंह पुत्र उग्रसेन सिंह,भीम सिंह पुत्र हनुमान सिंह निवासी गन्नीपुर तिगोडिया तथा अनीता पत्नी राजेश बजदहिया पाईपुर द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग किए जाने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। प्रधानमंत्री आवास बनाने में रुचि नहीं दिखाई गई। जिस पर खंड विकास अधिकारी दिनेश राम ने उन्हें रिमाइंडर नोटिस देकर आवास को बनाए जाने के लिए कहा फिर भी आवास नहीं बनाए जाने पर बसखारी खंड विकास अधिकारी द्वारा बसखारी थाने पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया था। जिसमें बसखारी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शनिवार सुबह 6 बजे आरोपी राजेश सिंह, भीम सिंह तथा अनीता को गिरफ्तार कर लिया। इस संदर्भ में बसखारी प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय में पेश किया गया।