जोरदार टक्कर से क्षतिग्रस्त ट्राली का अभियोग पंजीकृत
टांडा,अंबेडकरनगर। दबंग ने जानबूझकर एक ट्रॉली में जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे ट्रॉली क्षतिग्रस्त हो गई ,पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मैकूलाल पुत्र राम अछैवर ग्राम गौरागूजर, ने कोतवाली टाण्डा में तहरीर देकर बताया कि बीते दिनेश रजनीश गौड़ पुत्र रंगीलाल निवासी ग्राम गौरागूजर ट्रैक्टर-ट्राली से मिट्टी लादकर प्रार्थी के घर के बगल राम जी पुत्र राम नरायन के घर गिराने लाया, उसी समय राम जी ने प्रार्थी के घर खड़े प्रार्थी के ट्रैक्टर में रजनीश गौड़ से ठोकर मारने को कहा, परन्तु रजनीश ने ठोकर नहीं मारा तो राम जी ने रजनीश से ट्रैक्टर छीनकर प्रार्थी के ट्रैक्टर में ट्राली से जान-बूझकर कई बार ठोकर मारा, जिससे प्रार्थी का ट्रैक्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, और काफी नुकसान हो गया है। प्रार्थी ठोकर मारते समय राम जी को ऐसा करने से मना किया तो राम जी ने प्रार्थी को भद्दी भद्दी गालीयाँ देते हुए जान से मारने की धमकी दिया। प्रार्थी किसी तरह से जान बचाकर भागा और डायल 112 पर फोन किया, जिससे दूसरे दिन थाने में दोनों पक्षों को बुलाया गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।