Ayodhya

आबादी की जमीन पर लगवाए जा रहे खड़ंजे को लेकर पीड़िता ने एसडीएम से लगाई गुहार

 

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। गरीब दलित विधवा महिला की आबादी की जमीन पर प्रधान द्वारा जबरन खड़ंजा लगावाए जाने से आहत पीड़िता ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर तत्काल लग रहे खड़ंजे को रूकवाये जाने की मांग की है। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र की महुवल निवासी दलित विधवा सुनीता ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि मेरी आबादी की भूमि गाटा संख्या 253 है जो घरौनी में दर्ज है। बीते कुछ दिनों से ग्राम प्रधान द्वारा मेरे घरौंनी के जमीन में खड़ंजा निर्माण करवाने का प्रयास किया रहा था जिसको लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत भी की गई थी। बुधवार को ग्राम प्रधान द्वारा मेरे घरौनी के भूमि में गड़े नल के चबूतरे को तोड़कर खड़ंजे के लिए रास्ता बनाकर खड़ंजा बिछाना शुरू कर दिया गया। पीड़िता द्वारा जब रोकने का प्रयास किया तो उसके साथ गाली गलौज करते हुए भगा दिया गया। पीड़िता द्वारा अपनी आबादी की भूमि में खड़ंजा रोकने में असमर्थ रहने पर जलालपुर तहसील पहुंच अपनी जमीन में बिछाए जा रहे खड़ंजे को तत्काल रोकने की गुहार लगाई गई। इस संबंध में जलालपुर उपजिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर हल्का लेखपाल को जांच हेतु निर्देशित किया गया है, जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!