7 लाख फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार 6 आरोपियों को पुलिस ने दिखाई जेल की राह
बसखारी, अंबेडकर नगर द्य थाना अंतर्गत अपहरण कर फिरौती मांगने के छ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। बताते चले कि बसखारी थाना अंतर्गत भिटौरा उत्तर के शैलेश कुमार पुत्र सुभाष चंद्र अपने मामा के घर पटना मुबारकपुर में रहकर क्षेत्र में ब्याज पर पैसा बांटने का काम करता था जिसमें पैसा बांटने के लिए शैलेश ने अमित सोनी से लगभग 3 वर्ष पूर्व पैसा लिया था जिसको नहीं लौटने पर अमित सोनी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मंगलवार को दिन में अपहृत कर लिया। अपहरण करने के बाद शैलेश के घर पर फोन कर उसकी बहन संध्या से 7 लाख की मांग अपहरण कर्ताओं द्वारा की जाने लगी। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दिया जाने लगा।जिस पर परिजन परेशान होकर मामले की सूचना डायल 112 पर की। सूचना पहुंचते ही बसखारी थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने परिजनों को बुलाकर मुकदमा पंजीकृत कर अपहृत शैलेंद्र की तलाश में जगह-जगह पूरी रात छापामारी करती रही। अपहरण कर्ताओं का लोकेशन भीटी तो कभी महरुआ में दिखा।पुलिस उनके पीछे रात भर दौड़ती रही। बसखारी पुलिस को अपहरण कर्ता का मोबाइल लोकेट होने पर मोतिगपुर के पास बुढनापुर हाईवे पर मिला। पुलिस ने अपहृत शैलेंद्र के साथ अपहरण कर्ता अमित सोनी पुत्र संतोष कुमार सोनी निवासी रामपुर भगन थाना तारुन जनपद अयोध्या, मनोज कुमार पुत्र जगतपाल निवासी रुदऊपुर थाना भीटी, राजन पुत्र पतिराम निवासी भवानीपुर थाना अकबरपुर,विवेक सिंह पुत्र शशि कपूर सिंह निवासी समर सिंहपुर थाना भीटी, राकेश कुमार पुत्र देवराज निवासी पिपरी थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ तथा विवेक कुमार पुत्र मिश्रीलाल निवासी कोड़ड़ा थाना अकबरपुर को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से तीन मोबाइल व एक कार को बरामद किया।गिरफ्तार अभियुक्तों की अपराधिक इतिहास को पुलिस ने खंगाला तो पुलिस को बड़े अपराधी हाथ लगे।इस आरोपियों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक कमलेश यादव, उप निरीक्षक सचिन कुमार, हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह,आलोक कुमार,कुशल पाल सिंह ,शैलेंद्र चौहान ,ललित कुमार, आशीष यादव शामिल रहे। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया कि अपहरण कर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।