गेहूं की फसल जुताई करने वाले दबंगों के विरुद्ध पीड़ित ने की कार्यवाही की मांग
जलालपुर, अंबेडकरनगर। खतौनी की भूमि पर बोई गई गेहूं की फसल को जोतवाकर सरसों की फसल बोने वाले दबंगों के खिलाफ उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए पीड़ित द्वारा कार्रवाई की मांग की गई है। प्रकरण मालीपुर थाना अंतर्गत रसूलपुर बाकरगंज गांव का है। उपजिलाधिकारी को की गई शिकायत में पीड़ित अमन जायसवाल ने बताया है कि उसके भूमि नंबर 732 पर उसके द्वारा गेहूं की फसल बोई गई थी। गांव के ही विपक्षीगण रामजीत, रामकुमार, शिवकुमार व सत्यनारायण द्वारा अपनी दबंगई के बल पर बोई गई गेहूं की फसल को पलटवा कर सरसों बो दिया गया। इस दौरान जब पीड़ित ने विरोध करने का प्रयास किया तो उक्त लोगों द्वारा आक्रामक होकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने का प्रयास किया गया। पीड़ित ने बताया कि इसकी शिकायत पूर्व में भी की जा चुकी है जिस पर लेखपाल द्वारा दी गई आख्या के आधार पर कार्यवाही का आदेश हुआ था। इसके बावजूद पीड़ित द्वारा बोई गई फसल को जोतवाने पर कार्यवाही करने तथा खेत पर कब्जा दिलाने हेतु पुनः शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की गई। इस संबंध में उप जिलाधिकारी पवन जायसवाल ने बताया कि तहसीलदार को मामले के शांतिपूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया है।