Ayodhya

वांछित दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

 

अम्बेडकरनगर। उनि. राहुल कुमार पाण्डेय मय हमराह का. सोहनलाल, का. अजय कुमार गुप्ता तारिखी इमरोजा से थाना हाजा से रवाना होकर संदिग्ध व्यक्ति वाहन में क्षेत्र में मामूर था कि जरिए मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि आपके मुकदमें से संबंधित अभियुक्तगण अतुल पुत्र राधेश्याम, बृजेश पुत्र राधेश्याम निवासीगण खूखूतारा थाना इब्राहिमपुर जिसकी तलाश आप कर रहे है। इस समय शिव बाबा के पास किसी सवारी के इन्तजार में खड़े है। मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करके मुखबिर को साथ लेकर मय हमराहीगणों के साथ मुखबिर बताये हुये स्थान शिवबाबा के पास पहुंचा तो मुखबिर ने गाडी रूकवा कर इशारे से बताया कि जो व्यक्ति शिव बाबा के पास सड़क पर खड़े है वहीं आपके मुकदमे के अभियुक्त है और बताकर हट बढ़ गया। उक्त बताये हुये व्यक्तियों के नजदीक उनि. राहुल पाण्डेय द्वारा मय हमराहियान के तेजी से पहुंचकर उक्त बताये हुये व्यक्तियों को पकड़ना चाहा कि भागने का प्रयास किये जिसे हमराहियान की मदद से घेर घार कर पकड़ लिया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!