Ayodhya

टांडा के अलीमुद्दीन मोहल्ले में तालाब सौन्दर्यीकरण कार्य युद्धस्तर पर शुरू

 

टांडा,अंबेडकरनगर। नगर पालिका परिषद क्षेत्र के सिकन्दरावाद-अलीमुद्दीन मोहल्ले में तालाब के सौन्दर्यीकरण के मामले में तालाब की जमीन पूरी नही मिल पा रही है जिससे सौन्दर्यीकरण का काम बाधित हो रहा है फिर भी ठेकेदार द्वार युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक टांडा नगर क्षेत्र के सिकन्दरावाद-अलीमुद्दीन मोहल्ले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना अन्तर्गत 32 लाख की लागत से तालाब का सौन्दर्यीकरण किया जाने है जिसमें चारो तरफ दीवाल तथा तथा दो मीटर का चारो तरफ रास्ता बनना है लेकिन जब संबंधित ठेकेदार द्वारा काम शुरू करने के लिए तालाब की नाप जोख कराई गयी तो तलाब की जमीन केवल 15 बिस्वा ही मिली जबकि तालाब सौन्दर्यीकरण के लिए कुल 22 बिस्वा भूमि चाहिए ले आउट स्टीमेट के एकार्डिग भूमि न होने से काम प्रभावित हो रहा है। ठेकेदार ने दलदली और जलकुम्भी युक्त भूमि को डायवर्ट करने के लिए काफी आर्थिक क्षति भी उठाई। वही नगर पालिका द्वारा उपजिलाधिकारी टांडा को भूमि की पैमाइस के लिए पत्र दिया। तहसील द्वारा भूमि की पैमाइस कराई गयी और अवैध कब्जेदारों को चेतावनी भी दी लेकिन कब्जेदारो ने अवैध कब्जा नही हटाया गया। स्थानीय लोग बताते है कि तालाब की लगभग ढाई बीघा जमीन भू-माफियाओ द्वारा अवैध रूप से बेंच दी गयी है इसी लिए पूरी जमीन ठेकेदार को नहीं मिल पा रही है हालांकि ठेकेदार द्वारा युद्ध स्तर पर साफ-सफाई का काम शुरू करा दिया गया है। आपको बताते चले कि सौन्दर्यीकरण के काम को मार्च के महीने में शुरू किया गया था स्थल विवाद व बरसात के कारण काम बाधित हो गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!