Ayodhya
बोये गेहूं जुताई प्रकरण की एसपी के आदेश पर पुलिस की जांच शुरू
अम्बेडकरनगर। गेहूं की बोई गई फसल को उलट कर नष्ट करने वालों के विरुद्ध हंसवर पुलिस ने डिप्टी एसपी के आदेश पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। हंसवर थाना के एकड़ंगी निवासिनी मालती देवी पत्नी राजकुमार ने पुलिस उपाधीक्षक को तहरीर देकर बताया कि वह अपने परिजनों के साथ टांडा स्थित एक अस्पताल में बेटी का ऑपरेशन कराया था। ऑपरेशन के कारण सभी परिवार अस्पताल में थे। इसी दौरान विपक्षी एक जूट और एक राय होकर धर्मराज पुत्र रामजस और हरिराम पुत्र धर्मराज आदि ने गुंडई के बल पर बोई गई गेहूं की फसल को जोत कर नष्ट कर दिया और जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया। पुलिस ने सीओ के आदेश पर उक्त दोनो भाइयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।