Ayodhya

नायब तहसीलदार और थानाध्यक्ष के सामने अधेड़ को पीटकर बाइक से दबंग फरार

 

अम्बेडकरनगर। थानाध्यक्ष और नायब तहसीलदार के सामने दबंगों ने एक व्यक्ति की लात घुसो आदि से पिटाई कर दिया। जब तक उक्त अधिकारी पुलिसकर्मियों के साथ बीच बचाव को पहुंचते दबंग बाइक से फरार हो गए। पुलिस अधिकारियों के सामने हुई मारपीट की घटना सुन सभी दंग हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो दबंगों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना राजेसुलतानपुर थाना के गांव दुबौली में घटित हुई। बीते 15 दिसंबर को आलापुर तहसील के नायब तहसीलदार और राजेसुलतानपुर के थानाध्यक्ष अपनी अपनी टीम के साथ गांव स्थित प्रहलाद विश्वकर्मा पुत्र रामधारी विश्वकर्मा के खतौनी की जमीन गाटा संख्या 106 और 107 के बीच मेड बंदी करने गए थे। इसी दौरान वहां मौजूद जयसिंहपुर गांव के अंकित तिवारी पुत्र सभानंद तिवारी और बृजेश तिवारी पुत्र राजेंद्र तिवारी ने उक्त राजस्व अधिकारियों और थानाध्यक्ष की मौजूदगी में खेत में पटक कर भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए लात घुसो से पिटाई शुरू कर दिया। उक्त सभी अधिकारी मूक दर्शक बन खड़े रहे। मेरे हल्ला-गुहार और बचाव कहने पर जब तक पुलिस पहुंचती वे दोनों दबंग बाइक से भाग निकले।उक्त के मारपीट से कई अंगों पर चोट आई। पुलिस ने पीड़ित अधेड़ की तहरीर पर दोनों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!