रास्ते में पालतू जानवर बांधने से आवागमन बाधित, ग्रामीणों में आक्रोश
अम्बेडकरनगर। गांव के आवागमन के रास्ते पर एक दबंग पालतू जानवर बांध रहा है जिससे आवागमन बाधित हो गया है। शिकायत पर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। जलालपुर तहसील के ग्राम पंचायत भियांव के मजरे मथुरा रसूलपुर निवासी पवन कुमार, राम विनय सुशील कुमार सहित अन्य लोगों का कहना है कि गांव में आने जाने के लिए एक कच्ची सड़क है जिससे ग्रामीणों का आना जाना है। उक्त रास्ते पर विपक्षी ओमकार और दिलीप द्वारा पालतू जानवर बांधकर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है। इसके उपरांत रास्ते पर दीवार बनाकर अवैध कब्जा कर लिया गया। दीवाल खड़ी होने से स्थानीय लोगों का आवागमन बाधित हो गया। ग्रामीणों ने जलालपुर उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की थी। उप जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व और पुलिस टीम ने दीवाल को गिराकर रास्ता को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया था। लेकिन उक्त विपक्षी द्वारा दबंगई के बल पर दोबारा अवैध रूप से अतिक्रमण करते हुए कब्जा कर लिया। जिससे एक बार फिर स्थानीय लोगों का आवागमन बाधित हो गया। आम रास्ता पर निर्मित अवैध दिवाल को हटाने को लेकर सोमवार को दर्जनों ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर अतिक्रमण मुक्त करने तथा उक्त रास्ते पर सरकारी खड़ंजा बिछाए जाने की मांग को लेकर जनता दर्शन पहुंचे। लेकिन जनता दर्शन में किसी अधिकारी के न बैठने से दर्जनों ग्रामीण मायूस होकर वापस लौट गए। ग्रामीणों ने आम रास्ता से अवैध दिवाल हटाने की मांग की है।