Ayodhya

पालिका टाण्डा के निरीक्षण में शासनादेश की अवहेलना पर डीएम ने लगाई फटकार

 

टांडा,अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने नगर पालिका परिषद टांडा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नजूल विभाग में नजूल लैण्ड के शासनादेश का उल्लंघन किये जाने की पत्रावली पकड़ी और टैक्स वसूली कम होने पर नाराजगी जताई। डीएम अविनाश सिंह ने नगर पालिका परिषद टांडा के कार्यालय कक्ष का निरीक्षण किया जिसमे कार्यालय अधीक्षक कक्ष, टैक्स विभाग, अवर अभियंता जलकल कक्ष, नजूल विभाग, विजली विभाग, एकाउंट कक्ष, अवर अभियंता सिविल कक्ष, कैशियर कक्ष आदि का निरीक्षण किया। जिसमें कार्यालयों के कर्मचारियों तथा पत्रावलियों के रखरखाव पर संतोष प्रकट किया। निरीक्षण के दौरान नजूल विभाग में नजूल लैण्ड के शासनादेश का उल्लंघन किये जाने की पत्रावली पकड़ी जिसमे शासनादेश का उल्लंघन कर दाखिल खारिज तथा अमलदरामद किया जा रहा था जिसमे डीएम ने कठोर निर्देश जारी का अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया और दस दिनो के भीतर आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया साथ ही जब तक आख्या नहीं आ जाती तब तक कोई नया अमलदरामद और दाखिल खारिज नही होगा। कड़ाके के ठंड को देखते हुए नगर में अलाव जलाने के लिए जल्द टेंडर कराने का निर्देश प्रभारी ईओ को दिया। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि टैक्स वसूली आपेक्षा के अनुरूप नहीं है जिस सम्बंध में निर्देश दिये गये है। नजूल विभाग में शासनादेश के विरूद्ध काम हो रहे थे एडीएम के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गयी है कहाकि नगर पालिका क्षेत्र में कुल 205 दुकाने है जिनकी समस्याओ का जल्द समाधान किया जायेगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!