Ayodhya

पिकअप की टक्कर से नरेंद्र इंटर कॉलेज के साइकिल सवार छात्र की दर्दनाक मौत

 

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। कोचिंग जा रहे छात्र को एक पिकअप ने टक्कर मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर उपस्थित लोग छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर रोड स्थित नवानगर के पास घटित हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पट्टी मुईन निवासी सुरेंद्र पाल जलालपुर नगर क्षेत्र स्थित नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में कक्षा 12 का छात्र था। वह सुबह लगभग साढ़े पांच बजे सुरहुरपुर रोड स्थित प्राइवेट कोचिंग सेंटर में साइकिल से कोचिंग पढ़ने के लिए आ रहा था। नवानगर के पास पहुंचने पर जलालपुर से अकबरपुर की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने छात्र को टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इसी दौरान पीछे से आ रहे अन्य छात्रों और राहगीरों द्वारा घायल छात्र के मदद के लिए डायल 112 और 108 पर फोन करने का प्रयास किया गया लेकिन छात्र के गंभीर स्थित को देखते हुए मौजूद लोगों द्वारा मोटरसाइकल से ही प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया वहीं विद्यालय में मृतक छात्र के आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। इस संबंध में जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!