Amit Shah Interview: मुसलमानों को टिकट क्यों नहीं देती भाजपा? अमित शाह ने News 18 से बातचीत में बताई वजह
नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मुस्लिमों को टिकट नहीं दिए जाने को लेकर उठ रहे सवाल का जवाब दिया. यूपी चुनाव में हिंदू-मुस्लिम मुद्दा, वोटों के ध्रुवीकरण, 80 बनाम 20 जैसे तमाम बातों को लेकर उन्होंने पार्टी का मंतव्य स्पष्ट किया.
गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने Network18 के एमडी और ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी (Rahul Joshi) के साथ विशेष बातचीत में यूपी चुनाव से जुड़े कई सवालों के बेबाकी से जवाब दिए. साथ ही यह दावा भी किया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा इस बार 300 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर फिर से सरकार बनाएगी.
गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान सभी धर्मों और जातियों के लिए विकास की योजनाओं पर काम हुआ. उन्होंने केंद्र और राज्य की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा ने किसानों, युवाओं, महिलाओं, सभी वर्गों के लिए काम किया. गृह मंत्री ने यूपी के साथ-साथ देश के चार अन्य राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी के अच्छे प्रदर्शन की वजह बताई.
आपको बता दें कि यूपी के अलावा उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में भी विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं. अमित शाह के साथ ये पूरा इंटरव्यू आप आज शाम 8 बजे न्यूज़ 18 नेटवर्क के सभी चैनलों पर देख सकते हैं. केंद्रीय गृह मंत्री ने यूपी चुनाव से जुड़े अहम सवालों पर क्या दिया जवाब, आइए एक नजर डालते हैं…योगी जी ने 80-20 का जिक्र किया, क्या हिंदू बनाम मुस्लिम है?
मैं नहीं मानता कि हिंदू-मुस्लिम का बंटवारा है. पोलराइजेशन जरूर हो रहा है. गरीब, किसान भी पोलराइज हो रहा है. भाजपा के शासनकाल में किसानों को किसान कल्याण निधि का पैसा मिल रहा है.
हिंदू मुसलमान पोलराइजेशन नहीं देख रहे हैं?
वोटबैंक के हिसाब से हम लोगों को नहीं देखते हैं. जिनका अधिकार, उनके साथ सरकार. प्रधानमंत्री की हर योजना का लोगों को लाभ मिले, भाजपा सरकारें इस भावना के साथ काम करती हैं. 2 करोड़ 62 लाख घरों में शौचालय नहीं था, हमारी सरकार ने यह सुविधा दी. UP में भाजपा की सरकार ने 1 करोड़ 41 लाख घरों में बिजली पहुंचाई, 2 करोड़ 68 लाख LED बल्ब बांटे गए, 15 करोड़ गरीबों को दो साल से फ्री राशन, 42 लाख लोगों को आवास देने का काम हुआ. 2024 तक हर आदमी को घर देने का लक्ष्य हमारी सरकार ने तय किया है.
बीजेपी मुसलमानों को टिकट क्यों नहीं देती है?
मुस्लिमों के साथ वही रिश्ता, जो सरकार का होना चाहिए. चुनाव में कौन वोट देता है, वो भी तो देखना पड़ता है.
मुस्लिमों को टिकट ना देना राजनीतिक मजबूरी है?
राजनीतिक शिष्टाचार है. सरकार संविधान के आधार पर चलती है. सरकार को देश की जनता चुनती है.