चुनौतियों से जूझ रहे राष्ट्र के निर्माण में एनसीसी कैडेट की भूमिका अहम- कर्नल एमके सिंह
जलालपुर,अम्बेडकरनगर। एनसीसी कैडेट देश के सशस्त्र बलों के लिए सहायक बल का काम करते हैं। आंतरिक और वाह्य सुरक्षा की चुनौतियों से जूझ रहे राष्ट्र के निर्माण में ये कैडेट महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। उक्त बातें नये चयनित एनसीसी कैडेट को संबोधित करते हुए कर्नल एमके सिंह परिहार द्वारा कही गई। बुधवार की दोपहर जलालपुर कस्बे में पहुंचे 65वीं यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एमके सिंह परिहार द्वारा कस्बे की रेडिएंट एकेडमी में स्थापित एनसीसी इकाई का उद्घाटन किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के पुस्तकालय सभागार में आयोजित एनसीसी ओरिएंटेशन प्रोग्राम में चयनित कैडेटों को संबोधित करते हुए एनसीसी की स्थापना, उसके उद्देश्यों तथा महत्वपूर्ण विस्तार से प्रकाश डाला। कमांडिंग ऑफिसर ने एकता और अनुशासन के ध्येय के साथ सभी कैडेट को ईच वन टीच वन का मंत्र देते हुए लोगों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित कर, राष्ट्र की एकता व अखंडता के समक्ष गंभीर चुनौती उत्पन्न कर रहे समाजिक विभेद को मिटाने की अपील कर राष्ट्र निर्माण में जुट जाने का आह्वान किया। इससे पूर्व विद्यालय के प्राचार्य अखिलेश शुक्ला द्वारा पौधे देकर कमांडिंग ऑफिसर का विद्यालय परिसर में औपचारिक स्वागत किया गया इसके बाद विद्यालय परिसर का भ्रमण करते हुए विद्यालय की एनसीसी इकाई के कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया गया तथा एनसीसी प्रभारी जीवन प्रकाश तिवारी को नए पद भार हेतु शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विद्यालय के उपप्राचार्य सचिंद्र उत्तम, कोऑर्डिनेटर शैल द्विवेदी, कार्यालय अधीक्षक हिमांशु द्विवेदी, पुस्तकालय अध्यक्ष अंजू सिंह, अर्चना उत्तम, दीपिका शुक्ला, बंशीधर पांडेय, मुलायम सिंह यादव महिला महाविद्यालय की एनसीसी अधिकारी हर्षिता गुप्ता समेत समस्त एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।