आरोग्य मेले में पालकों को पशु चिकित्सक ने दिये सुझाव
अंबेडकरनगर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन जलालपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत नगपुर में किया गया। मेले का शुभारंभ भाजपा नेता अंशुमान सिंह ने गौ माता का पूजन एवं माल्यार्पण कर किया। पशु मेले का संचालन प्रभारी उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के द्वारा किया गया। पशु आरोग्य मेले में उपस्थित पशुपालकों को संबोधित करते हुए पशु चिकित्सक डॉ. धर्मेंद्र यादव ने पशुओं की बीमारियों को लेकर जरूरी टिप्स दिए। उनके बेहतर स्वास्थ्य को लेकर जरूरी जानकारी दी। कहा कि पशुओं का गर्भाधान झोलाछाप चिकित्सक से न कराएं, ठंड बढ़ रही है ऐसे में पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए पशुशाला में ठंडी हवा रोकने के लिए त्रिपाल जरूर लगाएं, लापरवाही से पशुओं को बुखार की समस्या हो सकती है। व्याख्यान में पशुओं के बीमा कराने पर जोर दिया गया। पशु मेले में उपस्थित 350 पशुपालकों के 177 पशुओं के इलाज के साथ ही दवा का वितरण किया गया। इस दौरान पशु चिकित्सक डॉ. मुन्नालाल सोनकर, फार्मासिस्ट जैसराज, अखंड ज्योति मिश्र, सौरभ सिंह, रामगोपाल, हरिओम, संदीप, समेत ऋषिकेश, विशाल चौहान, विजय बहादुर, विपिन पांडेय, सचिन यादव, राम सिंगार चौहान, शिव शंकर यादव, संतोष मौर्य आदि पशुपालक उपस्थित रहे।