तालाब में अवैध अतिक्रमण को हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, राजस्व टीम का चला बुल्डोजर
अंबेडकरनगर। उच्च न्यायालय के आदेश पर तालाब की भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से ढहा दिया गया। गौरतलब हो कि अकबरपुर तहसील के बरियावान गांव स्थित एक तालाब पर कुछ लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर स्थाई और अस्थाई निर्माण कर लिया था। उक्त गांव निवासी मन्नू यादव ने हाई कोर्ट में तालाब पर अतिक्रमण को लेकर याचिका दायर किया था। अदालत ने इसका संज्ञान लेते हुए तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रशासन को आदेश पारित किया था। इसके बाद अतिक्रमण कर्ताओं को नोटिस जारी किया। लेकिन उनकी तरफ से कोई जबाव नहीं दिया गया। नायब तहसीलदार हुबलाल के नेतृत्व में राजस्व टीम मंगलवार को गांव पहुंची। सुबह से करीब चार बार पैमाइश की गई। पैमाइश में रणविजय की आरा मशीन का भवन, गिरजेश का बाउंड्री वाल व शौचालय, एवं राम आशीष का घर तालाब की भूमि पर पाया गया। जिसे जेसीबी मशीन से ध्वस्त करा दिया गया।इस दौरान कानूनगो रवींद्र कुमार, एवं अजय सिंह, लेखपाल अजय त्यागी मौजूद रहे। नायब तहसीलदार हुबलाल ने कहा कि। नोटिस देने के बाद भी तालाब से अतिक्रमण नहीं हटाया गया। कोर्ट के आदेश के अनुपालन में कब्जा हटाया गया है। चेताया की दोबारा कब्जा करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।