आतंक का पर्याय बने हिथूरी दाउदपुर में शराबी
आतंक का पर्याय बने शराबी
टांडा,अंबेडकरनगर। हिथूरी दाउदपुर के लोगो ने अलीगंज थानाध्यक्ष को ज्ञापन देकर गांव में प्रतिदिन गाली-गलौज देने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही की मांग की है। हिथूही दाउदपुर अरसावां टाण्डा के ग्रामीणो ने अलीगंज थाने में दिये गये तहरीर में बताया कि दाउदपुर के ही कुई लोगां द्वारा शाम को शराब पीकर पूरे मोहल्ले में आतंक मचाते है और सभी को माँ वहन एवं भट्टी-भद्दी गालियां प्रतिदिन देते है और जिसका वीडियो रिकार्डिंग प्रार्थी गणो के पास मौजूद है गाली देने से मना करने पर जान से मारने की धमकी देते है निवेदन है कि इनकी हरकतों से कही किसी दिन कोई बड़ी घटना न घट जाये क्योकि प्रार्थीगण सुबह घर से निकलकर अपने काम के लिये चले जाते है और शाम को आने के बाद खाना खाने के पहले गाली-गलौज करते है। मो. अहमद, कमरूद्दीन,हरि गोविन्द,शंखलाल,मोहम्मद सरफराज,सुरेन्द्र वर्मा आदि ग्रामीण ने कार्यवाही की मांग की है।