उधारी मांगने से नाराज तुफानी मौर्य ने दलित को जमकर पीटा,मामला दर्ज

जलालपुर, अंबेडकरनगर। उधार दिए गए रूपयों को वापस मांगने से नाराज विपक्षियों द्वारा दलित के घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। प्रकरण जलालपुर कोतवाली अंतर्गत नगपुर क्षेत्र का है। ग्राम नगपुर निवासी कृष्ण कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके द्वारा नगपुर बहरामपुर निवासी तूफानी मौर्य को दस हजार रूपये उसकी जरूरत पर उधार दिए गए थे। काफी समय बीत जाने के बाद जब उसके द्वारा तूफानी मौर्य से अपना उधार दिया गया पैसा वापसी मांगा गया तो वह नाराज होकर उल्टा सीधा बोलने लगा। इससे पीड़ित अपने घर चला आया किंतु कुछ समय बाद ही तूफानी मौर्या अपने भाई दुर्गा शंकर मौर्य के साथ उसके घर पर आया और उसे गालियां देना शुरू कर दिया। पीड़ित द्वारा गालियों का विरोध करते हुए जब मना करने का प्रयास किया गया तो उक्त दोनों भाई हिंसक हो कर मारपीट करना शुरू कर दिए। जान बचाने के लिए जब पीड़ित अपने घर के अंदर भाग तो उन दोनों के द्वारा घर में घुसकर भी मारपीट की गई। हल्ला गुहार सुनकर पहुंचे वाले लोगों द्वारा बीच बचाव कर उसकी जान बचाई गई। इस घटना से आहत पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर एससी एसटी एक्ट समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।