Uttar Pradesh

अयोध्या से अखिलेश यादव ने दिया BJP को जवाब- हम युवाओं की गर्मी नहीं, पुलिस में भर्ती निकालेंगे

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव (UP Chunav 3rd Phase Voting) में तीसरे चरण के लिए जारी वोटिंग के बीच अयोध्या में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा के खिलाफ हुंकार भरी और कहा कि किसानों के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ है, इस बार किसान भाजपा को साफ कर देंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘गर्मी निकालने’ वाले चर्चित बयान के जवाब में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सरकार में युवाओं की गर्मी निकालने की नहीं, बल्कि पुलिस में भर्ती निकालने की बात होगी.

अयोध्या के रुदौली में समाजवादी पार्टी की जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यह जो गर्मी निकालने वाले हैं, इस बार जनता इनका भाप, धुआं निकाल देगी. हमारी सरकारी बनी तो युवाओं की गर्मी निकलने की बात नहीं होगी. हमारी सरकार में फौज और पुलिस में भर्ती निकालने की बात होगी. इस सरकार में किसानों के साथ दुर्व्यवहार हुआ है, इस बार सभी किसान मिलकर भारतीय जनता पार्टी को साफ कर देंगे.

अखिलेश यादव ने कहा कि 69 हजार भर्ती वाले युवाओं के साथ इस सरकार ने भेदभाव किया है. हमारी सरकार आने पर उनका सम्मान रखा जायेगा. रुदौली में समाजवादी पार्टी की जनसभा को संबोधित करने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रवाना हो गए.

बता दें कि इससे पहले सीएम अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल यादव के साथ जसवंतनगर में मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि यूपी से बाबा मुख्यमंत्री की विदाई होने वाली है. यूपी के किसान उन्हें माफ नहीं करेंगे.

मतदान के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ’10 मार्च को साइकिल की सरकार बनने जा रही है और उत्तर प्रदेश से बाबा मुख्यमंत्री जी की विदाई होने जा रही है. बीजेपी का सफाया होने जा रहा है. यूपी के किसान इन्हें माफ नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि हमने पहले दो चरणों में शतक जड़ा है और इस चरण में भी सपा गठबंधन बाकी सभी से आगे होगा.

जनता बीजेपी से नाखुश है और इस बार का चुनाव उसे उत्तर प्रदेश से हटाने के लिए है. वे (बीजेपी) चिंतित हैं कि जनता उनसे नाराज है, इसलिए उनकी भाषा और व्यवहार बदल गया है.’

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!