Ayodhya

इलाज में लापरवाही से मरीज की मौत से अस्पताल सीज, झोलाछाप डॉक्टर पर मुकदमा

 

अंबेडकरनगर। राजेसुलतानपुर थाना के मदैनिया बाजार में स्थित जय गुरुदेव अस्पताल को महिला की मौत के मामले में अधीक्षक ने पुलिस बल की मौजूदगी में सील कर दिया। विदित हो कि राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के मदैनिया निवासिनी उर्मिला पत्नी कैलाश निषाद उम्र 54 वर्ष की बुधवार उस समय मौत हो गई थी जब उसे मदैनिया बाजार स्थित जय गुरुदेव हास्पिटल के नाम से अस्पताल का संचालन करने वाले झोलाछाप दुर्गविजय प्रजापति निवासी ग्राम इटौरा ढोलीपुर ने इंजेक्शन लगाया था। इंजेक्शन लगाने के बाद उर्मिला की हालत बिगड़ने लगी और और उसने अस्पताल पर ही दम तोड दिया था। मामले में गुरुवार को जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जहांगीरगंज के अधीक्षक डॉ उदय चंद राजेसुल्तानपुर थाने के एसआई अजय कुमार सिंह और कांस्टेबल प्रफुल्ल कुमार सिंह के साथ जयगुरूदेव अस्पताल पर पहुंचे और झोलाछाप के अस्पताल और मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। उधर आरोपी झोलाछाप और उसके सहायक ट्रेनर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर पूछतांछ कर रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!