Ayodhya

जूनियर बालक वर्ग हैण्डबाल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच में टीम-ए ने बी को हराया

  • एकलव्य स्टेडियम में एथलेटिक्स खिलाड़ियों की प्रतियोगिता कल

अम्बेडकरनगर। पं. दीन दयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला स्तरीय जूनियर आयु वर्ग के बालकों की हैण्डबाल एवं भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं का उद्घाटन डा. हनुमान प्रताप सिंह, सचिव जिला ओलम्पिक संघ द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्या द्वारा किया गया। हैण्डबाल प्रतियोगिता में पहले मैच में यूपीएस अफजलपुर को डिवाइन क्लब ने 8-5 के अन्तर से हराया उसके बाद एकलव्य स्टेडियम-ए ने 10-6 के अन्तर से हराया। उसके बाद स्टेडियम-बी की टीम ने स्टूडेन्ट क्लब को 10-4 के अन्तर से हराया। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच एकलव्य स्टेडियम-ए एवं डिवाइन क्लब के बीच खेला गया जिसमें स्टेडियम-ए की टीम ने 13-6 के अन्तर से डिवाइन क्लब को हराकर फाइनल में प्रवेश किया वहीं दूसरी तरफ स्टेडियम-बी की टीम ने आजाद क्लब को 12-8 के अन्तर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में स्टेडियम-ए टीम ने स्टेडियम-बी टीम को 15-11 के अन्तर से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। प्रतियोगिता का संचालन शिल्पी गौतम हैण्डबाल प्रशिक्षिका द्वारा किया गया। भारोत्तोलन प्रतियोगिता में 40 किग्रा. में ललित कुमार ने प्रथम, दुर्गेश द्वितीय, आकाश ने तृतीय स्थान, 45 किग्रा. में संदीप ने प्रथम, शिवम ने द्वितीय, दीपचन्द ने तृतीय स्थान, 55 किग्रा. भार में सूरज कुमार प्रथम, अभिनव सैनी द्वितीय, रितेश यादव ने तृतीय स्थान, 60 किग्रा में आर्यन वर्मा प्रथम, प्रांजल यादव ने द्वितीय, अवनीश ने तृतीय स्थान, 65 किग्रा. में जितेन्द्र प्रथम, नीरज द्वितीय, देवेन्द्र कुमार तृतीय स्थान, 70 किग्रा. में अतुल भार्गव प्रथम, उत्कर्ष कुमार द्वितीय एवं उत्कर्ष पुष्कर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का संचालन सत्यम सिंह भारोत्तोलन प्रशिक्षक द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से आशाराम वर्मा, कोषाध्यक्ष जिला ओलम्पिक संघ, अनुपम प्रजापति, कनिष्ठ सहायक, वीरेन्द्र कुमार निषाद, जीवन रक्षक एवं समस्त प्रशिक्षक देशपाल सिंह, सत्यम सिंह, शिल्पी गौतम, सुमेधा यादव, अभिषेक उपाध्याय, अमित चौरसिया, अदनान अहमद व छोटेलाल यादव चौकीदार उपस्थित थे। अन्त में क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्या द्वारा उपस्थित सभी खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया गया एवं अवगत कराया गया कि 28 नवम्बर को जूनियर आयु वर्ग में बालक एवं बालिकाओं की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन पूर्वान्ह 9 बजे से किया जायेगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!