राजकीय बालिका इण्टर कालेज में कैरियर गाइडेंस मेले का हुआ आयोजन
अंबेडकरनगर। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जलालपुर में कैरियर गाइडेंस मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सीडीपीओ शेषनाथ वर्मा ने फीता काटकर कार्यक्रम का प्रारंभ किया। कार्यक्रम के अन्य अतिथि देवेश मिश्र ,थाना इंचार्ज एसआई सविता उपस्थित रहे। कक्षा 9 से 12 तक की सभी छात्राओं के अभिभावक गण कैरियर गाइडेंस मेला कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की अध्यापिका अनुपमा सिंह के द्वारा किया गया। कैरियर गाइडेंस मेला कार्यक्रम की नोडल विद्यालय की शिक्षिका शबाना तरन्नुम के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ। विद्यालय की छात्राओं सुहानी ,शगुन के द्वारा सरस्वती वंदना, फातमा जहरा के द्वारा स्वागत गीत और आशिया खातून के द्वारा बहादुर बनो, लायबा खातून व जिकरा मरियम के द्वारा खुशी से पढ़ूंगी गीत,हुसैन जहरा व उनके साथी छात्राओं के द्वारा इरादा कर लिया है। जैसे प्रेरणादाई गीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। आए हुए अतिथियों ने छात्राओं के प्रदर्शन की बहुत ही सराहना की। क्षेत्र सभासद जन प्रतिनिधि देवेश मिश्र ने छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके भविष्य की योजनाओं को लक्ष्य निर्धारित करते हुए मेहनत करने की प्रेरणा दी। सीडीपीओ शेषनाथ वर्मा के द्वारा बच्चों को देश के महान विभूतियों की प्रेरणादाई कहानी के माध्यम से उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही साथ विद्यालय की प्रधानाचार्या के द्वारा समस्त अतिथियों का सम्मान एवं आभार व्यक्त करते हुए बच्चों के कैरियर मार्गदर्शन हेतु आशीर्वचन दिए गए। विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं सुनीता देवी, मीरा यादव नीलम यादव ,सृष्टि वर्मा ,अलका पटेल ,शत्रुघ्न पाल, मोहम्मद उमर आदि के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक प्रयत्न किया गया।