यूपी में वोटिंग के बीच हाथरस में BJP नेता की हत्या, सिर में लगी है गोली; इलाके में मचा हड़कंप
हाथरस: उत्तर प्रदेश (UP Chunav) में विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के लिए जारी वोटिंग के बीच हाथरस (Hathras News) में भाजपा नेता की हत्या का मामला सामने आया है. हाथरस जिले की सिकंदराराऊ विधानसभा में भाजपा नेता जिला महामंत्री कृष्णा यादव की गोली (BJP leader Shot Dead) लगने से मौत हो गई है.
युवा भाजपा नेता के गोली लगने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल, भाजपा नेता को किसी ने गोली मारी है या खुदकुशी की है, इसकी गुत्थी सुलझाने की कोशिश जारी है.
दरअसल, हाथरस के सिकन्दराराऊ में भाजपा नेता कृष्णा यादव के अपने घर की दूसरी मंजिल पर गोली लगने से घायल हो गया. आनन-फानन में परिजन उन्हें उपचार के लिए अलीगढ़ ले गए, जहां इलाज के दौरान भाजपा नेता की मौत हो गई है. पुलिस अभी मामले की छानबीन में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, निवासी मोहल्ला कोषगंज थाना सिकंदराराऊ के गौसगंज निवासी भाजपा नेता कृष्णा यादव रविवार की दोपहर अपने घर पर दूसरी मंजिल पर थे. तभी उन्हें गोली लगी. सिर में गोली लगने से वह गंभीर घायल हो गए. गोली कैसे लगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.
उधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई. मौत की जानकारी मिलने पर भाजपा नेताओं में शोक का माहौल है. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने अपनी अपनी फेसबुक पर पोस्ट कर कृष्ण यादव के मौत की जानकारी दी और उसे श्रद्धांजलि अर्पित की है.
मामले में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि हाथरस के सिकन्दराराऊ में कोष गंज में कृष्णा यादव नामक युवक के घर में पहली मंजिल पर गोली लगने की सूचना मिली थी, जिसे उपचार के लिए परिजन अलीगढ़ मेडिकल ले गए थे. इसके बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुची और जांच की की गई. युवक के कमरे से एक तमंचा व एक खाली खोका बरामद हुआ है, जिसे जांच के लिए पुलिस ने ले लिया है. पुलिस के उच्च अधिकारी मामले की जाच कर रहे हैं.