आतिशबाजी के विरोध पर पेट्रोल पम्प कर्मियों को बारातियों ने पीटा,तीन के खिलाफ तहरीर
जलालपुर, अंबेडकरनगर। बारातियों द्वारा की गई आतिशबाजी के कारण कपड़ा गोदाम में आग लगने के बावजूद आमजन इससे सबक लेने को तैयार नहीं है। इस बार बारातियों द्वारा पेट्रोल पंप के पास आतिशबाजी करने से मना करने पर पेट्रोल पंप कर्मियों को जमकर पीटा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जलालपुर कोतवाली अंतर्गत काशीपुर निवासी राम लाल की पोती का विवाह हेतु कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। मालीपुर से बारात आई थी। द्वार पूजा के दौरान बारातियों द्वारा पेट्रोल पंप के सामने आतिशबाजी की जाने लगी जिसे देख पेट्रोल पंप के कर्मियों द्वारा आतिशबाजी कर रहे बारातियों से पेट्रोल पंप के पास आतिशबाजी न करने की बात कही गई। इससे नाराज बारातियों ने मना कर रहे पेट्रोल पंप कर्मियों को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। हल्ला गुहार सुनकर जब तक अन्य कर्मचारी बीच बचाव के लिए पहुंचते तब तक आरोपित पिटाई कर फरार हो गए। उक्त घटना की सूचना पेट्रोल पंप कर्मियों द्वारा पंप मालिक के विकास जायसवाल को दी गई।सूचना पर पहुंचे पेट्रोल पंप मालिक ने चोटिल कर्मचारियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजते हुए जलालपुर कोतवाली में शिकायती पत्र देकर मामले में लिप्त तीन नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कार्यवाही की मांग की है।
यह बोले कोतवाल
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी हीरालाल यादव ने बताया कि उक्त मामले में शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है मामले की छानबीन की जा रही है। दोषियों के ऊपर विधि सम्मत कार्यवाही की जायेगी।