पद्मभूषण मौलाना डॉक्टर सैयद कल्बे सादिक की पुण्यतिथि कार्यक्रम संपन्न
अंबेडकरनगर। पद्मभूषण मौलाना डॉ सैयद कल्बे सादिक की चौथी पुण्यतिथि पर मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कालेज जलालपुर में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें खिराजे अकीदत पेश की गयी। कार्यक्रम के दौरान कालेज की दर्जन भर मेधावी छात्राओं को डॉ कल्बे सादिक एवार्ड से सम्मानित किया गया। पुण्यतिथि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद विद्यालय के प्रबन्धक मौलाना मो. खालिद कासमी ने मौलाना कल्बे सादिक को शिद्दत से याद करते हुए कहा कि मौलाना कल्बे सादिक की पहचान आपसी भाई चारा और मोहब्बत का पैगाम देने वाले धर्मगुरु के रूप में रही। जाति व सम्प्रदाय के बंधनों दे ऊपर मौलाना का सम्मान सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी था। पैगाम फाउंडेशन के अध्यक्ष मो.शाहिद जमाल व प्रधानाचार्य गुलिस्तां अंजुम ने कहा कि मौलाना कल्बे सादिक हिन्दू मुस्लिम व शिया सुन्नी के बीच गहरी होती खाई को पाटने के लिए पूरी जिंदगी कोशिश करते रहे। विद्यालय प्रभारी जमशेद इकबाल के संचालन में हुए कार्यक्रम के दौरान सेक्रेटरी मो.अहमद,हाजी इरफान,मास्टर असरार अहमद, मास्टर अबुल कलाम, मरगूब अहमद,अल्तमश, आमिना खातून, कुमार गौरव समेत अन्य मौजूद रहे।
मेधावी छात्राओं को मिला मौलाना कल्बे सादिक एवार्ड
मौलाना कल्बे सादिक की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम के बीच प्रबन्धक मौलाना खालिद कासमी ने कालेज की मेधावी छात्राओं में शामिल अनम मेराज,फरहाना अंजुम, शमा परवीन,कनीज सुगरा, सकीना जैनब,केसा जहरा,हानिया जैनब,इकरा फरीद,अदीबा, मन्तशा,सदफ,मुमताज व सबीहा को मौलाना कल्बे सादिक एवार्ड से सम्मानित किया।