फ्राड काल से फिरौती मांगने की जांच में छात्रा घर मौजूद,कोतवाल ने लोगों से की अपील
जलालपुर,अम्बेडकरनगर। विगत कई दिनों से चर्चा में चल रहे डिजिटल अरेस्ट को लेकर एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें ब्लैक मेलर द्वारा छात्रा के अपरहण की सूचना देते हुए पिता को फोन कर रुपए की मांग करने लगा। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने पीड़ित को साथ लेकर छात्रा की तलाश शुरू कर दी।
मामला जलालपुर कोतवाल क्षेत्र का है। जलालपुर कोतवाली में जनसुनवाई कर रहे कोतवाल के पास पहुंचे उसमापुर निवासी शमीम अब्बास ने बताया मेरी पुत्री नगर से सटे एक महाविद्यालय में अध्ययनरत हैं। आज दोपहर लगभग 12 बजे एक अंजान नंबर जो ़923281104417 से फोन आया कि तुम्हारी बेटी का अपरहण कर लिया हूं। पचास हजार रुपए दे दो नहीं तो दस साल के लिए जेल की हवा खिलवा दूंगा। यह कहते हुए फोन पर ही रोते हुए लड़की से बात कराई। बच्ची के रोने की आवाज सुन परेशान पिता ने कोतवाल से सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई। मामले की जानकारी मिलते ही जनसुवाई छोड़ छात्रा के पिता को साथ लेकर छात्रा के तलाश में कॉलेज पहुंचे जहां मौजूद छात्राओं से जानकारी मिली कि कुछ समय पूर्व घर के लिए निकले हैं। घर फोन किया गया तो पता चला कि लड़की घर पर पहुंच गई है। इतना सुन पूरे परिवार राहत की सांस ली। इस संबंध में जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन में पाया गया कि पीड़ित के मोबाइल पर एक फ्राड कॉल आया था जो डराकर अवैध रूप से रुपए की वसूली करना चाहता था। छात्रा सकुशल है। कोतवाल ने नागरिकों से अपील किया कि इस तरह का कोई भी कॉल आए तो धैर्य रखते हुए पुलिस को सूचित करें। इस तरह की कॉल ज्यादातर इंटरनेशनल नंबर से आते हैं जिनकी शुरुआत ़92 जैसे नंबरों से होती है।