रेस्टोरेंट में खाने का भुगतान न करने पर सिपाहियों के विरूद्ध जांच शुरू
अंबेडकरनगर। जलालपुर के एक रेस्टोरेंट में खाना खाकर भुगतान में आनाकानी करने वाले सिपाहियों के विरुद्ध जांच शुरू हो गई है। रात में ही सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची और कार्यवाही का भरोसा दिया। पीड़ित नौकर ने क्षेत्राधिकारी जलालपुर को तहरीर दिया है। घटना बीते बुधवार को कस्बा के जमालपुर चौराहा स्थित लकी रेस्टोरेंट का है। रेस्टोरेंट पर कार्य करने वाला वीरेन्द्र कुमार पुत्र शिव नारायन ने सीओ को शिकायती पत्र देकर कहा कि बीते बुधवार की रात लगभग 9 बजे के करीब चार युवा आए और रेस्टोरेंट में खाना खाए। जब उनको बिल भुगतान के लिए दिया गया तो वे रौब दिखाने लगे। उन्होंने कहा कि सिपाही हूं नुकसान हो जाएगा। सीसी टीवी कैमरा देखने के बाद बाहर चले गए और वहां बुलाकर अपमानित किया। सीओ अजेय कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कराई जा रही है। फुटेज में रौब दिखा तो कार्यवाही तय है।