Ayodhya

ऐतिहासिक मेला गोबिन्द साहब परिसर में अव्यवस्थाओं का अम्बार

 

गोविंदसाहब,अंबेडकरनगर। रामनगर विकास खंड क्षेत्र के सिद्ध पीठ तपोस्थली पूर्वांचल का ऐतिहासिक धाम मेला बाबा गोविंद साहब जो हर वर्ष की बात इस वर्ष गोविंद दशमी पर्व स्नान पर मेले का आगाज होने जा रहा है जिसकी तैयारियां अभी तक रही अधूरी वहीं कुछ दुकानदार खझला, वर्तन, लकड़ी, खिलौने आदि दुकानदार अपनी दुकानें मेला प्रांगण में संजो रहे हैं। जिला पंचायत के टिन सेट के अंदर उपलियां का ढेर लगा हुआ है साफ-सफाई शौचालय रैन बसेरा रोड मरम्मत आदि कार्य शून्य पड़ा है। सूत्रों के मुताबिक मेले कि व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से समयानुसार पूर्ण करने के लिए जिलाधिकारी अविनाश सिंह पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ 26 को निरीक्षण भवन में बैठक कर मेले कि व्यवस्थाओं का खिंचेंगे खाका आपको बता दे की मेले में स्नान पर्व गोविंद दशमी के दिन लगभग लाखों श्रद्धालुओं का आवागमन होता है। बाबा की समाधि मठ पर खिचड़ी प्रसाद चढ़ाकर श्रद्धालु भक्तजन मांगते हैं। मन्नतें लाल गन्ना खझला प्रसाद के रूप में अपने निवास स्थान को खरीदारी कर ले जाते हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!