Ayodhya

शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने का दावा, कहीं-कहीं झड़प होने की खबर

 

अम्बेडकरनगर। जनपद के विधानसभा कटेहरी में होने वाले उपचुनाव में एक तरफ जहां प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने का दावा किया जा रहा है वहीं सूत्रों से मिली खबर के अनुसार क्षेत्र के कई पोलिंग बूथों मतदाताओं को धमकाने और वोट से वंचित करने का आरोप लगाया जा रहा है। विभिन्न दलों के प्रत्यासियों के साथ ही निर्दलीय प्रत्यासियों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों पर पक्षपातपूर्ण कार्य करने का आरोप लगाया जा रहा है। इसे लेकर जनमानस में भी चर्चा का बाजार काफी गर्म है।
विदित रहे विगत 2022 के विधानसभा के आम चुनाव में विधानसभा क्षेत्र कटेहरी से सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा निर्वाचित हुए थे। जिनको समाजवादी पार्टी द्वारा 2024 के लोस चुनाव में प्रत्याशी बनाये जाने और चुनाव में उनकी जीत होने से यह सीट रिक्त हो गयी थी। इसके अलावा प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में कुल 11 सीटें शामिल हैं। इन सीटों पर निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव की घोषणा की गयी जिसका मतदान पहले 13 नवम्बर को होना चुनाव आयोग द्वारा सुनिश्चित किया गया था। कतिपय कारणों से निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में होने वाले इस उप चुनाव में मतदान की तिथि को टालकर 20 नवम्बर कर दिया गया था। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि 20 नवम्बर को कटेहरी सहित प्रदेश के अन्य सीटों पर देर शाम तक चुनाव सम्पन्न होने का समाचार प्रकाश में आया है। कई स्थानों पर मतदान के दौरान चिटपुट झड़प होने का भी समाचार है। कहीं-कहीं मतदाताओं को मतदान से रोके जाने का भी मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं प्रशासन द्वारा निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने का दावा किया जा रहा है। सभी सीटों पर चुनाव सम्पन्न हो जाने के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला अब ईवीएम में कैद हो गया है। आगामी 23 को होने वाले मतगणना के बाद किसके सिर बधेगा जीत का सेहरा यह तय हो जायेगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!