Ayodhya

बेहतर शिक्षा में सहायक होगी पयाम कोचिंग व गाइडेंस सेन्टर

 

अम्बेडकरनगर। अकबरपुर तहसील अंतर्गत सिटी कॉन्वेंट इंटर कॉलेज अब्दुल्लापुर शाहजादपुर में पयाम कोचिंग एंड गाइडेंस सेन्टर का उद्घाटन किया गया जो इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी हसन अस्करी मजलिसी रहे, उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कार्य है जो समाज को दिशा,और दशा बदलने में सहायक सिद्ध होगा,इससे बच्चों को अच्छी सी अच्छी तालीम हासिल करना हर मां-बाप की सोच होती है इसमें समाज के हर एक व्यक्ति को सहयोग करने की जरूरत है इसमें बढ़-चढ़कर सहयोग करें, विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे उर्दू सितारे हिन्द अवार्ड से सम्मानित डॉ असलम खान रहे उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को एक अच्छी तालीम हासिल करने के लिए जो आधार शिला रखा गया है आने वाली नशलो को शिक्षा के प्रति बढ़ावा मिलेगा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रबंधक एजाज अहमद ने लोगों को संबोधित करते हैं उन्होंने कहा कि तालीम वह शेरनी का दूध है जो पीता है वहीं दहाड़ता है वरिष्ठ सहायक अध्यापिका फरहत जफर ने भी लोगों को संबोधित करते उन्होंने कहा कि यह कोचिंग इसलिए खोली गई है कि यहां से बच्चे अपनी तैयारी करके जामिया मिलिया विश्वविद्यालय,अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय,ख्वाजा गरीब नवाज विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, जैसे तमाम विश्वविद्यालय में पहुंचकर अपना और अपने माता-पिता का सपना को साकार करने का काम करेंगे उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे जल्द से जल्द प्रवेश फार्म प्राप्त करके अपना प्रवेश ले ले जिससे समय पूर्वक कोचिंग संचालित किया जा सके। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार एवं पंचायत सदस्य मोहम्मद अशफाक मंसूरी, मौलाना अबुल फायक मसूदी,कारी मोहम्मद अफसर, संचालन कर रहे असिस्टेंट प्रोफेसर उर्दू विभाग अध्यक्ष रियाज अहमद, व्यवस्थापक मोहम्मद यूसुफ,असिस्टेंट प्रोफेसर इरफान अहमद,मोहम्मद हदीस,शफीक अहमद आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!