Ayodhya
परिवारवाद के खिलाफ विधानसभा कटेहरी का उपचुनाव- डॉ. धर्मेन्द्र
अम्बेडकरनगर। कटेहरी विधानसभा का उपचुनाव परिवारवाद के खिलाफ लड़ा जा रहा है। प्रदेश में हो रहे 9 विधानसभा क्षेत्र के उपचुनावों में समाजवादी पार्टी जितने सीटों पर लड़ रही है उनमें से 6 विधानसभा क्षेत्रों में जिन नेताओं से वह सीट खाली हुई है उन्हीं के परिजनां को प्रत्याशी बनाया गया है। कटेहरी विधानसभा का सपा प्रत्याशी उसका एक जीता जागता उदाहरण है। उपरोक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी डॉं. धर्मेन्द्र सिंह ने एक दर्जन गांवों में जनसम्पर्क के दौरान कही। सिंह ने यह भी दोहराया कि भाजपा को छोड़कर जितने भी राजनैतिक दल है सब अपने परिवार के विकास के लिए राजनीति का चोला पहनकर काम कर रहे हैं। बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि भाजपा के प्रत्याशी धर्मराज निषाद सर्वस्पर्शी,सर्वग्राही और आमजन में स्वीकार प्रत्याशी हैं। यही कारण है कि पूरे विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव ,मजरे-मजरे में भारतीय जनता पार्टी को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और मतदाता उत्साहित दिख रहे हैं। इतना ही नहीं विपक्षी पार्टियां नाना प्रकार का हथकण्डा और षड्यंत रचकर अफवाह फैलाने का असफल प्रयास कर रहे हैं लेकिन भाजपा के देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं के परिश्रम और क्षेत्र की महान जनता के अद्भुत प्यार के आगे सब कुछ नाकाम हो रहा है। इसीलिए हम साफ-साफ कह सकते हैं कि भाजपा का प्रत्याशी भारी अंतर से चुनाव जीतने जा रहा है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि जब सूबे में भाजपा की सरकार नहीं थी तब तक ट्रांसफार्मर जलने पर आमजन को अपने संसाधन से ट्रांसफार्मर वर्कशाप तक पहुंचाना पड़ता था और वहां से दूसरा ट्रांसफार्मर लेकर आना पड़ता था लेकिन जैसे ही 2017 में योगी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी उसी समय यह निर्णय लिया गया कि ट्रांसफार्मर जलने पर विद्युत विभाग की सरकारी गाड़ी ट्रांसफार्मर लेकर मौके पर जायेगी और नया ट्रांसफार्मर लगाकर पुराना साथ लेकर आयेगी। इस ऐतिहासिक निर्णय से भी अन्नदाता और आम उपभोक्ता को काफी राहत मिली है।