संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत पर दफन शव को पुलिस ने भेजवाया पीएम हाउस

टाण्डा,अम्बेडकरनगर। टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सकरावल गोठ में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गौरतलब है की टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर मुबारकपुर गांव की हजरतुन निशा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि मेरी पुत्री मरजीना खातून का विवाह 8 मई सन 2022 को सकरावल पूर्व गोठ के सिरताज पुत्र अली हुसैन के साथ हुआ था। हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था। लेकिन मिले दहेज से सिरताज उसकी बहन गुलफशा अंजुम भाई महताब आलम उर्फ सोनू मां वकीला खातून संतुष्ट नहीं थे। मोटर साइकिल एक लाख रुपए की मांगकिया करते थे। मरजीना मेरी गरीबी जानती थी कि मोटरसाइकिल और रुपया नहीं दे पाएंगे। दहेज के कारण मरजीना को सिरताज मारता पीटता था। भाई लोग भी कहा करते थे कि यदि तुम्हारे माता की हैसियत नहीं है तो घर छोड़कर चली जाओ। मर्जीना मायके आने पर सारी बात बताया करती थी। रुपए और सामान को लेकर गत 20 अक्टूबर को मार पीट कर घर से भगा दिया। हजरतुं निशाऔर दोनों लड़के नाजिम और मतीन सिरताज के घर गए और उसे समझाया बुझाया फिर 28 अक्टूबर को सिरताज विदा कराकर मरजीना को अपने घर ले गए। 31अक्टूबर को सूचना मिली कि मर्जीना की मृत्यु हो गई है जब हम लोग पहुंचे तो कब्रिस्तान में दफन किया जा रहा था मुझे पूरा विश्वास है कि दहेज न मिलने के कारण ससुराली जनों ने मिलकर हत्या करके मर्जीना के शव को दफन कर दिया है। मृतक महिला का शव सकरावल पश्छिम स्थित एक कब्रिस्तान में दफन किया गया है। पुलिस ने दहेज हत्या उत्पीड़न व दहेज प्रतिनिषेध अधिनियम के तहत मूकदमा दर्ज किया है। महिला के शव को कब्र से खोदकर निकला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।