आरएबी पब्लिक स्कूल समेत दर्जनों कॉलेजों में चला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
अम्बेडकरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी नोडल अधिकारी स्वीप निर्देशन में स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी विषय पर आरएबी पब्लिक स्कूल इल्तिफातगंज में अधिक से अधिक मतदान हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आरएबी पब्लिक स्कूल, लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल मखदूम नगर, शहरयार बेग इंटर कॉलेज आमडीह, राजकीय विद्युत परिषद इंटर कॉलेज टांडा, रामलाल रामफेर इंटर कॉलेज सेवागंज,जयराम वर्मा बापू स्मारक इंटर कॉलेज नाऊसांडा ,जनता इंटर कॉलेज उतरेथू, आदर्श कृषक इंटर कॉलेज खुखुतारा, विवेकानंद इंटर कॉलेज विद्युत नगर, ज्ञानदीप एकेडमी मखदूम नगर, रामदास चौधरी बालिका इंटर कॉलेज हसनपुर बीआरबी इंटर कॉलेज नसरुल्लाहपुर के लगभग ढाई हजार बच्चों ने प्रतिभाग किया। छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी 50 रंगोली, लगभग 200 बच्चों द्वारा मेहंदी, 250 पोस्टर, पेंटिंग, स्लोगन, नुक्कड़ नाटक, लोक नृत्य, मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान सहित मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मानव श्रृंखला के अंतर्गत ट्राइसाइकिल द्वारा चल रहे दिव्यांग जनों का छात्रों द्वारा ताली बजाकर अभिवादन करना तथा मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन बोलना और दिव्यांग छात्रों द्वारा प्रस्तुत लोक नृत्य विशेष रूप से मनमोहक रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया और सभी को मतदाता जागरूकता संबंधी शपथ दिलाई गई। इस मौके पर प्रधानाचार्यगण हरेंद्र प्रताप यादव, सुमित्रा देवी, डॉ. तारा वर्मा, प्रमिला वर्मा, अवधेश कुमार, सत्यवती,डॉ. प्रियंका तिवारी, विभा सिंह, इन्द्रसेन,राजपति, अखिलेश वर्मा तथा विभिन्न विद्यालय के अन्य शिक्षक व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य सैयद मोहम्मद यासीम द्वारा उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया।