Ayodhya

अहिरौली थाना क्षेत्र के इन दबंगों के खिलाफ युवती की पिटाई प्रकरण में अभियोग पंजीकृत

  • पीड़िता व परिजनों ने पुलिस पर लगाये आरोपियों को गिरफ्तार न करने का आरोप

अम्बेडकरनगर। थाना अहिरौली क्षेत्र के संग्रामपुर में युवती की असलहा लहराते दंबगों द्वारा बार-बार धमकी देने के मामले को पुलिस द्वारा गंभीरता से न लिये जाने का नतीजा यह हुआ कि उसकी जमकर पिटाई की गयी और वर्तमान में वह अस्पताल में जीवन मौत से जूझ रही है। इधर उसे व उसके परिवार को पुलिस पर समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है जिसकी चर्चा जनमानस में जोरों पर है।
ज्ञात हो कि पिछले छः माह का रिकार्ड उठाकर देख लिया जाए तो मौजूदा थानेदार व उनकी पुलिस द्वारा पीड़ितों के शिकायती पत्रों में न्याय के बजाय अनदेखी करना व दबंगों के प्रभाव व प्रलोभन में कार्य किये जाने के मामले आमबात हो गये हैं। ऐसे कृत्य में कई पीड़ितों को दबंगों के पिटाई का शिकार होना पड़ा है और जब उसे न्याय की बात आयी तो समझौता कराने में भूमिका निभायी गयी है। ऐसा ही मामला उक्त गांव का है। युवती को काफी दिनों से गांव के ही दबंग प्रवृत्ति के लोग प्रताड़ित करते आ रहे हैं और जब उसके द्वारा थाने में तहरीर देकर अपनी व्यथा बतायी जाती रही तो पुलिस टाल-मटोल करने में लगी रही। यहां तक कि पीड़िता के शिकायतों से खफा दबंगों द्वारा असलहे के बल जान से मारने की धमकी तक दी गयी है। इस पर भी पुलिस की आंख पर पट्टी बंधी रही और तमाशा देखती रही। गत दिनों अकारण युवती पर दबंगों ने हमला बोल दिया और लात-घ्ांसों तथा डण्डों से इस तरह बेरहमी से पिटाई कर डाला कि उसके सिर तक फट गये हैं तब जाकर मामले में पुलिस की गहरी निद्रा खुली और आनन-फानन में उसे अस्पताल भेजवाया जहां वह जीवन और मौत से जूझ रही है। इसके बावजूद भी पुलिस की दबंगों पर इस कदर कृपा बरस रही है कि पीड़िता व उसके परिजनों पर समझौता के लिए दबाव बना रही है। पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाते हुए संवाददाता को पूरी दास्तान बताया और उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर दबंगों के विरूद्ध जांच कराकर ठोस कार्यवाही की मांग किया। इसके पश्चात हरकत में आयी पुलिस ने आनन-फानन में दबंगों पर आईपीसी की धारा में 191(2), 333, 115(2), 352, 351(2) के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है ऐसी दशा में उन्हें भय समाया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!