जेडीजेबी आनन्द डिग्री कालेज में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
अम्बेडकरनगर। मतदाता प्रतिशत बढ़ाने हेतु कटेहरी विधानसभा के जेडीजेबी आनंद महाविद्यालय धनवारी खेमापुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें रंगोली, मेहंदी, पोस्टर, पेंटिंग, स्लोगन, नुक्कड़ नाटक मतदाता जागरूकता लोक नृत्य, मानव श्रृंखला, पोलिंग बूथ का मंचन आदि के द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया जिसमें कुल 12 विद्यालय द्वारा प्रतिभाग किया गया। जेडीजेबी आनंद महाविद्यालय खेमापुर, जेडीजेवी इंटर कॉलेज खेमापुर, दशरथ वर्मा महाविद्यालय गौरा बसंतपुर, सती प्रसाद स्मारक इंटर कॉलेज बनगांव डीहवा, रामदेव जनता इंटर कॉलेज कटेहरी, श्री शिव बाबा विश्वनाथ शिक्षण संस्थान अन्नावा पियारेपुर, खेमराज स्मारक इंटर कॉलेज खेमापुर, आदर्श बालिका इंटर कॉलेज खेमापुर,आदर्श विद्या मंदिर खेमापुर एवं अन्य विद्यालयों के बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय के प्रबंधक संजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में तथा रामसेन सिंह के दिशा निर्देश में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य गण हरेंद्र प्रताप यादव, सुमित्रा देवी, डॉ. तारा वर्मा, डॉ. अंजना चौधरी, अखिलेश यादव, डॉ. प्रियंका तिवारी, सुरेंद्र शर्मा, राकेश सिंह, राम जगत, डॉ. दिनेश वर्मा, प्राचार्य डॉ. शेफाली सिंह, संतोष यादव आदि उपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सभी को मतदान संबंधी शपथ दिलाई गई। बच्चों द्वारा दीपक के आकार में रंगोली बनाई गई।