Ayodhya
छापेमारी में चोरी की बाइकों के साथ आरोपी गिरफ्तार
टांडा,अम्बेडकरनगर। पुलिस ने छापामार एक मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक उप.नि वेद प्रकाश यादव मय हमराह का. अविनाश कुमार, का विकास कुशवाहा, का गोविन्द कन्नौजिया, का. सूरज गिरि व द्वितीय मोबाइल के उनि. अरुण कुमार, का. अभय गुप्ता, का. सुमित चौधरी के साथ गस्त पर थे इसी बीच मुखबिर की सूचना पर चौक सब्जी मण्डी मो. रफीक पुत्र स्व. मो. रसीद निवासी मो. छज्जापुर को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से कोतवाली टाण्डा में पंजीकृत मुअसं.-355/24 धारा 303(2), 317(2), 317(4),317(5), 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) से सम्बन्धित एक अदद मोटरसाइकिल टीवीएस एक्सएल 100 मोपेड व अन्य पदार्थ बरामद हुई। कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का न्यायालय चलान कर ददिया गया है।