Uttar Pradesh

यूपी विधानसभा चुनाव: सपा का आरोप- फर्रुखाबाद के इस बूथ की EVM पर नहीं है साइकिल चुनाव चिह्न

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है। इस चरण में कई दिग्गजों की साख दांव पर है। इसी बीच समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि फर्रुखाबाद की 193 अमृतपुर विधानसभा के बूथ नंबर 38 पर ईवीएम पर साइकिल चुनाव चिन्ह नहीं है। पार्टी ने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से इसपर संज्ञान लेने की अपील की है।

इसके अलावा पार्टी ने बीजेपी प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री एसपी बघेल पर पोलिंग पार्टियों को धमकाने का आरोप लगाया है। पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘मैनपुरी जिले की विधानसभा करहल 110 बूथ संख्या 319, 320 पर बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल पोलिंग पार्टियों को धमका रहे हैं। बेहद गंभीर मामला है चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान लेकर निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने की कृपा करें।’

करहल से अखिलेश पहली बार लड़ रहे हैं चुनाव

मैनपुरी की करहल सीट से अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ बीजेपी ने कैबिनेट मंत्री एसपी बघेल को उतारा है। मैनपुरी को जहां सपा का गढ़ माना जाता है। वहीं बीजेपी उम्मीदवार उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं। साल 2017 में हुए चुनाव में बीजेपी लहर के बावजूद सपा के सोबरन सिंह यादव इस सीट पर जीत दर्ज करने में सफल रहे थे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!