मंदिर में बैठने से रोकने वाले को युवकों ने पीट कर लहू- लुहान किया
टांडा ,अम्बेडकरनगर। मंदिर निर्माण में लग रही टाईल्स पर बैठने से मना करने पर नाराज युवकों की जमकर पिटाई, जिससे वह लहुलुहान हो गया, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थी मुकेश यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी हरसम्हार थाना हंसवर का स्थाई निवासी है बीते दिनों समय लगभग 7 बजे शाम को प्रार्थी अपने गांव में बने मन्दिर पर टाइल्स का कामकर रहा था तभी नगदरपुर निवासी अश्वनी पाठक 8 अज्ञात व करिया 50 मिश्र पाठक अपने दो अज्ञात साथियो के साथ आए और मन्दिर में लगे ताजे टाइल्स पर बैठने लगे मेरे द्वारा मना करने पर मेरे साथ गाली गलौज एक रा होकर मेरे साथ लोहे के पंचो से सर पर प्रहार किया जिससे मेरे शरीर व सिर पर काफी चोटे आई है गाँव के लोगो के आ जाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मेरा मोबाइल फोन रेडमी ज्ञ 20 तोड़कर लेकर चले गये, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।