पंजा प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल पाकर अब्दुल, रेहान व शोहेल ने बढ़ाया जिले का गौरव
अम्बेडकरनगर। जहां चाह होती है तो वहीं राह भी होती है पढ़ाई करने के साथ ही अपने गांव जिले का नाम रोशन करने की ललक अपने पूर्वजों के नक्शे कदम पर चलकर चार युवकों ने जिला स्तर पर पंजा प्रतियोगिता में भाग लेकर तीन गोल्ड एक सिल्वर पदक जीत गांव का नाम रोशन किया। बताते चलें इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के अलनपुर गांव निवासी अब्दुल रज्जाक,80 किलो वजन रेहान मलिक 90 किलो शोहेल बेग 65 किलो वजन में ड्वेन इंटरनेशनल स्कूल अकबरपुर में हुई पंजा प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता तो वहीं सुलेमान बेग ने 65 किलो में सिल्वर जीतकर अपने गांव का नाम रोशन किया,अब्दुल रज्जाक ने बताया कि मिशन फिटनेस पहलवान जिम के संचालनकर्ता मलिक अहमद कुश्ती प्रतियोगिता में स्टेट लेबल के गोल्ड मेडलिस्ट द्वारा हम नवजवानों को ट्रेनिंग दी जाती है, वहीं मलिक सुहेब द्वारा हम लोगों को ट्रेंड किया जा रहा है हमारा लक्ष्य इंटरनेशनल लेवल तक हैं। वहीं कोच मलिक सुहेब ने बताया कि पहली बार प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले पांच लोगों में तीन खिलाड़ी द्वारा गोल्ड व एक खिलाड़ी द्वारा सिल्वर पदक जीता गया है जबकि एक खिलाड़ी दो पारी में जीत तीसरे में हार गया मलिक ने बताया कि आगे स्टेट लेवल पर चैम्पियनशिप प्रतियोगिता की तैयारी की जा रही है,प्रतियोगिता जीत आए खिलाड़ियों का गांव वालों ने जमकर सराहना की यह वही गांव हैं जहां कुश्ती प्रतियोगिता में स्टेट व नेशनल लेबल के कई मेडलिस्ट हैं जो जनपद नहीं प्रदेश देश का नाम रोशन किया है।