Ayodhya

बाबा बरूआदास पीजी कॉलेज परूइय्या आश्रम में हस्तशिल्प मेला आयोजित

 

अम्बेडकरनगर। बाबा बरुआदास पीजी कॉलेज परुइय्या आश्रम में मिशन शक्ति और स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित हस्तशिल्प मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन मंचस्थ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती, बाबा बरुआदास और पं. राधे मोहन द्विवेदी के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक राम सहाय ने कहा कि मां व्यक्ति के विकास का आधार होती है और कला व्यक्ति की पहचान। कला व्यक्ति के जीवन में और जीवन के बाद भी उसे जीवंत रखती है। उन्होंने व्यक्ति एवं समाज के विकास में महिलाओं के योगदान पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वीएनकेवी पीजी कॉलेज अकबरपुर की प्राचार्य प्रो. शुचिता पाण्डेय,बी.बी.डी पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. एस.बी. सिंह, डॉ. मोतीलाल वर्मा, डॉ देवमणि पाण्डेय, बीएचयू के प्रोफेसर एवं महाविद्यालय के पुरा छात्र प्रोफेसर फतेह बहादुर सिंह रहे। इस अवसर पर साकेत पीजी कॉलेज अयोध्या, बीएनकेबी पीजी कॉलेज अकबरपुर, केएनआई सुल्तानपुर के प्राध्यापकों, बाबा बरुआदास इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ.अरविंद यादव, नरेन्द्रदेव इंटर कालेज जलालपुर के प्रधानाचार्य लक्ष्मीचंद एवं अध्यापकों ने उपस्थित होकर बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उनके कार्यों की सराहना की। इस कार्यक्रम का संयोजन डॉ. अंजू तेवतिया ,प्रतिमा मौर्य, डॉ. अराधिका, अपूर्वा चतुर्वेदी ,गुंजन सिंह,डा.शाजेदा सिद्दीकी आदि ने किया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग डॉ. अनिल मिश्रा, अखिलेश यादव,डॉ. राजेश उपाध्याय,सुशील त्रिपाठी डॉ. सुधीर कुमार पाण्डेय,डॉ. अमरनाथ, डॉ. पवन दुबे डॉ.कुलदीप सिंह डॉ.चंद्रकेश ,डॉ रमेश कुमार ,आलोक यादव,विवेक शुक्ल आदि का रहा। कार्यक्रम का कुशल संचालन हिन्दी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सत्य प्रकाश पाण्डेय ने किया। सूचना एवं फोटो संकलन आशीष शर्मा ने किया। उपप्राचार्य प्रोफेसर पवन कुमार गुप्त ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मेले में महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने उल्लास पूर्वक प्रतिभाग किया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!