Ayodhya

एनटीपीसी में हीरक जयन्ती पर कवि सम्मेलन आयोजित

टांडा,अम्बेडकरनगर। एनटीपीसी विद्युत गृह के आवासीय परिसर स्थित ‘सरगम’ सभागार में राजभाषा हिंदी के हीरक जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन का उद्घाटन एनटीपीसी टांडा के कार्यकारी निदेशक अशेष कुमार चट्टोपाध्याय द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। कार्यकारी निदेशक ने कहाकि साहित्य समाज को एकजुट करने का माध्यम है कवियों की रचनाएं श्रोताओं में नई ऊर्जा का संचार पैदा करते है। एनटीपीसी के राजभाषा अनुभाग एवं सप्तरंग क्लब के संयुक्त तत्वावधान में मनोरंजन एवं राजभाषा के प्रचार-प्रसार हेतु समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता है। इस कवि सम्मेलन में 6 नामचीन कवियों ने काव्यपाठ किया। कवि सम्मेलन में हास्य कवि शम्भु शिखर, अभय निर्भीक, सुरेश अवस्थी, राजेश अग्रवाल, डॉ. अवधेश तिवारी एव निवेदिता शर्मा ने कविता एवं गीत प्रस्तुत करके श्रोताओं को हंसने पर मजबूर कर दिये। कवि सम्मेलन में कवियों एक से एक छंद प्रस्तुत कर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस आयोजन में प्रस्तुत कविताएं प्रेरणादायक और मनोरंजक रहीं। इन रचनाओं ने श्रोताओं में नई ऊर्जा का संचार किया। इस कार्यक्रम में कर्मचारियों, उनके परिवारजनों और आवासीय परिसर में रहने वाले निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर महाप्रबंधक नील कुमार शर्मा, महाप्रबंधक अभय मिश्र आदि उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!