Ayodhya

दबंग लाइनमैनों के विरूद्ध कार्यवाही न होने से इल्तिफातगंज के उपभोक्ताओं में आक्रोश

अम्बेडकरनगर। विद्युत वितरण खण्ड टाण्डा अन्तर्गत नगर पंचायत इल्तिफातगंज क्षेत्र में तैनात आउटसोर्सिंग लाइनमैनों की दबंगई व उनके भ्रष्टाचार की शिकायत की जांच सुस्त होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है जिसके चलते इन आरोपियों का मनोबल भी और बढ़ गया है।
ज्ञात हो कि नगर पंचायत क्षेत्र में उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण आदि के लिए आउटसोर्सिंग के लाइनमैनों की विभाग द्वारा तैनाती की गयी है किन्तु इन लाइनमैनों के भ्रष्टाचार और उनकी दबंगई से लोग त्रस्त हो चुके है जिसे लेकर पिछले दिनों दर्जन भर उपभोक्ताओं ने पावर कार्पोरेशन के एमडी को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग किया था। उपभोक्ताओं ने पत्र में कहा था कि पवन मौर्य व चन्दन लाइनमैन है इनके द्वारा दो और को साथ में रखा गया है। सभी किसी उपभोक्ता की समस्या की निराकरण का जब मामला आता है तो पहुंच तो जाते हैं लेकिन बगैर रिश्वत लिये समाधान नहीं करते हैं। लोगों ने कहा है कि यही नहीं किसी उपभोक्ता के घर मालिक के न रहने पर भी सीधे वे यह कहकर घुस जाते है कि बिजली की चोरी हो रही है अथवा अन्य फाल्ट है,जब कि महिलाएं व बच्चे मना करते रहते है फिर भी वे अपनी दबंगई पर अमादा रहते हैं। इसके पीछे इन लाइनमैनों की अवैध कमाई ढूंढने का यह नायाब तरीका बन गया है। शिकायत को संज्ञान लेते हुए एमडी ने विभाग को निर्देशित किया है जिसकी जांच एसडीओ अकबरपुर द्वारा किया जाना बताया जा रहा है। सप्ताह भर का समय बीत गया अभी तक कोई प्रगति नहीं हो सकी है। इसे लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि कहीं न कहीं दबंग व भ्रष्ट उक्त लाइनमैनों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। मामले में निष्पक्ष जाचं व कार्यवाही न होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!