भारी बरसात और वज्रपात से बचाव का एडीएम ने आवाम को बताये उपाय
अम्बेडकरनगर। अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मौसम विभाग के नवीन बुलेटिन के अनुसार जनपद में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की सम्भावना 28 से 29 सितम्बर को मध्यम व भारी बारिश, (येलो अलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गयी हैं। सूचित किया जाता है कि जान-माल की सुरक्षा के दृष्टिगत सचेत होते हुये बचाव के लिए लोग आवश्यक संसाधन व्यवस्थित कर लें जिससे कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना जन हानि की संभावित क्षति से बचा जा सके। किसान भाईयों से यह भी अपील किया है कि इस भारी बारिश, मेघ गर्जन एवं वज्रपात से आपने आप को सुरक्षित करते हुए फसलों की उपज को भी सुरक्षित स्थान पर रखने का कष्ट करें, जिससे किसी प्रकार के नुकसान आदि से बचा जा सके। तेज हवा, बारिश व बिजली चमकने के समय बड़े पेड़ के नीचे व कच्चे मकानों में शरण लेने से बचे। तेज हवा व् बरसात के दौरान पेड़ो के नीचे व कच्ची दीवारों के पास खड़े न हो। बिजली के खम्बो के नीचे दुपहिया व चार पहिया वाहन खड़ा न करें। बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहे तथा विद्युत खम्बो, तारो व् ट्रांसफार्मर आदि से प्राप्त दूरी बनाये रखे एवं नजदीकी सुरक्षित स्थान पर शरण ले। बैटरी से संचालित मोबाइल, इन्वर्टर इत्यादि उपकरणों को फुल चार्ज रखे। पशुओं को बारिश से बचाने हेतु सुरक्षित स्थान पर बांधे। आपात स्थिति में टार्च, रेन कोट इत्यादि का प्रयोग करे। यह भी अवगत कराना हैं की राज्य में वज्रपात की काफी घटनाएं हो रही हैं तथा पूर्व में आकाशीय विद्युत से जनपद में भी जनहानि घटित हुई हैं। उन्होंने बताया कि ‘दामिनी ऐप‘ को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने को कहा है जो लगभग 20 किमी. के क्षेत्र में संभावित लाइटनिंग अलर्ट का नोटिफिकेशन लगभग 4 घंटे पूर्व प्रेषित कर देता हैं, जिससे व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने तथा बचाव का अवसर प्राप्त हो सके।