पंडित दीनदयाल बाल बिहार के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर डीएम ने दिये निर्देश
अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा न्याय पथ पर डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर प्रतिमा के पास विकसित किए जा रहे ‘‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय बाल बिहार‘‘ के कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के सिविल लाइन क्षेत्र व उसके आस-पास के निवासियों हेतु अब तक कोई भी चिल्ड्रेन पार्क उपलब्ध नहीं था इसके दृष्टिगत मुख्यमंत्री के प्रेरणा से इस पंडित दीनदयाल उपाध्याय बाल बिहार का निर्माण किया जा रहा है जिसका कार्य अंतिम चरण में है। इसके निर्माण हो जाने से यहां के नन्हे मुन्हें बच्चों को खेलने का एक अच्छा पार्क उपलब्ध होगा। इसी के साथ ही इस छायादार बाल-बिहार में सिविल लाइन व उसके आस-पास के निवासियों, वरिष्ठ नागरिकों एवं युवाओं को भी योगा एवं प्राणायाम की सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि बाल बिहार में बच्चों के खेलने हेतु स्पाइरल स्लाइड, फाइबर स्लाइड, स्टैंडिंग प्लेटफार्म, झूला, जाइंट स्विंग, सीदृसा आदि सहित बेंच एवं विभिन्न बहुउद्देशीय एवं आकर्षक खेल उपकरणों को लगाया जा चुका है। इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को बाल बिहार के अवशेष फिनिशिंग कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, पीडी डीआरडीए, ईओ नगर पालिका सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।