Ayodhya
पिटाई से घायल महिला की तहरीर पर युवक के विरूद्ध मुकदमा
टांडा,अम्बेडकरनगर। बाजार से घर वापस आ रही महिला की एक युवक ने की जमकर पिटाई, पीड़ित महिला के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थी सोनू पुत्र राम-सकल निवासी ग्राम दरगाह थाना बसखारी का निवासी है। बीते दिनों समय करीब 9.30 बजे सामान खरीदने दरगाह मेरी माँ इन्द्रावती देवी गई थी। उसी समय मेरे गाँव के निवासी महिन्दर पुत्र लालता ने मेरी माँ के हाथ से सेव छीन लिया मना करने पर पटक-पटक कर लात घूसो से बहुत मारा पीटा और भद्दी-भद्दी गालियाँ देते हुए जान से मारने की धमकी दने लगा। मारने से प्रार्थी के माँ का हालत गम्भीर हो गया है। पीड़ित महिला के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।