Ayodhya

टेंट हाउस का भगोना हड़पने में महेन्द्र तिवारी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर टेंट हॉउस का भगोना हड़प लेने के मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है। भगोना हड़पने का दिलचस्प मामला जलालपुर कोतवाली से सामने आया है। कर्बला कासिमपुर निवासी टेंट व्यवसायी भोलानाथ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 9 फरवरी को महेंद्र तिवारी निवासी मथुरा रसूलपुर द्वारा रिश्तेदार के यहां बेटी की शादी के नाम पर 50 रूपये प्रतिदिन के किराए पर पचीस हजार रूपये की कीमत का चार भगोना ले जाया गया। तब से आज तक आरोपी द्वारा न तो भगोना वापस किया गया और न ही उसका किराया दिया गया। टेंट व्यवसायी द्वारा कई बार इस संबंध में आरोपी बात की गई किंतु मामले का कोई हल नहीं निकला। कुछ समय बाद जब टेंट व्यवसायी पुनः आरोपी के पास गया तो आरोपी महेंद्र तिवारी द्वारा गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया गया। घटना से आहत टेंट व्यवसायी द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई किंतु कोई कार्यवाही न होने पर उसके द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय की शरण ली गई। अंततः पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!