बीओबी लिंक शाखा में तोड़-फोड़ व लूट की धमकी का शराबी पर मुकदमा
जलालपुर,अंबेडकरनगर। शराब के नशे में धुत होकर बैंक ऑफ बड़ौदा की लिंक शाखा में पहुंच कर गाली-गलौज करते हुए तोड़फोड़ करने तथा बैंक को लूटने की धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। घटना बीते शनिवार के दोपहर की है। बैंक संचालक सुनील कुमार निवासी ग्राम उसरहा डिहवा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गांव के ही सोनू व दिलीप कुमार द्वारा शनिवार की दोपहर शराब के नशे में गांव में ही संचालित की जा रही बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में पहुंच कर बिना वजह गाली-गलौज की गई और विरोध करने पर उक्त दोनों आरोपी मारपीट करने तथा जान से मारकर बैंक में रखे पैसे को लूट लेने की धमकी देने लगे। मौके पर पहुंचे अन्य लोगों के बीच बचाव से मामला शांत कराया गया। घटना से परेशान पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर घटना की जानकारी दी तथा कार्यवाही की मांग की। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।