Ayodhya

डीएम ने त्योहारों को लेकर धर्मगुरूओं व दुर्गा पूजा समिति पदाधिकारियों संग की बैठक

 

अंबेडकरनगर। आगामी पवित्र पर्व दुर्गा पूजा दशहरा पर्व को सद्भाव, शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक धर्म गुरुओं व केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों एवं संभ्रांत नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक के दौरान रामलीला समिति के पदाधिकारियों सदस्यों की समस्याओं से जिलाधिकारी रूबरू हुये। जिलाधिकारी ने कहा कि दशहरा दूर्गा पूजा के त्यौहार को आपसी मेल-मिलाप, भाई-चारे की भावना से मिल-जुल कर शान्तिपूर्ण एवं सद्भाव के साथ मनायें। इस अवसर पर उन्होंने समस्त पंडाल स्थलों जुलूस मार्गों विसर्जन स्थलों पर अनवरत साफ-सफाई, निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को देते हुये कहा कि इसे प्राथमिकता के आधार पर कार्य पूरा किया जाये ताकि किसी को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्र में भ्रमण करते रहें तथा स्थानीय लोगों के सम्पर्क में रहें यदि कही से कोई समस्या संज्ञान में आती है, तो उसका त्वरित निराकरण किया जाये। किसी भी समस्या को नजरअन्दाज न किया जाये, जिलाधिकारी ने कहा कि विसर्जन जुलुस मार्ग पर साफ-सफाई की व्यवस्था के साथ विद्युत पोलों के इनसुलेशन का कार्य सुनिश्चित कराये। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभाग के अधिकारी स्थानीय लोंगों को बुला कर बैठक कर उनकी समस्याओं से अवगत हो लें और प्राप्त तुरन्त समस्या का निस्तारण करायें। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगाह रखी जाये यदि किसी प्रकार की कोई समस्या आती है, तो तुरन्त स्थानीय थाने को सूचना दें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधि.अभि. विद्युत को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि इस त्योहार के अवसर पर निर्वाध विद्युत आपूर्ति करायें तथा लटके टूटे एवं जर्जर तारों को तत्काल ठीक करा दिया जाए। दशहराध्दूर्गा पूजा को सकुशल सम्पन्न कराने में नगर पालिका नगर पंचायत क्षेत्र में संबंधित उपजिलाधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिकाध्पंचायत, क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष सभी आपस में मिल कर समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने दूर्गा पूजा समिति के आयोजकों से अपील किया प्रतिमाओं का विसर्जन के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जाए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि पवित्र पर्व दशहरा व दूर्गा पूजा के त्योहार में किसी प्रकार की खलल नहीं होना चाहिए। सभी संबंधित अधिकारी अपने कर्तव्य और दायित्व का पूर्ण निष्ठा के साथ ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें। सभी लोंग मिल कर क्षेत्रों का भ्रमण करें और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं उत्पन्न नहीं हो। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपरजिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व,अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उपजिलाधिकारी, जनपद के समस्त सीओ, थानाध्यक्ष, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका अधि.अभि. विद्युत, जनपद के विभिन्न तहसीलो से आये संभ्रान्त व्यक्ति एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहें।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!