Ayodhya

बुजुर्ग महिला के गले से चैन खींचकर बाइक सवार लूटेरे फरार

जलालपुर,अंबेडकरनगर। पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद आसमाजिक तत्वों की हरकतें रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं। इसी तरह की एक घटना जलालपुर कोतवाली क्षेत्र से सामने आ रही है जहाँ बाइक सवार उचक्के अपने पुत्र के साथ इलाज करा कर लौट रही बुजुर्ग महिला के गले से चौन खींच कर फरार हो गए। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फतेहपुर मोहिबपुर निवासिनी महिला तारा देवी ने बताया कि वह अपने पुत्र सचिन अग्रहरि के साथ जलालपुर डॉक्टर को दिखाने आयी थीं। दवा लेकर लौटते समय मंगुराडिला चौराहे के आगे पेट्रोल पम्प के पास पहुँचने पर पैशन प्रो बाइक पर सवार दो युवकों द्वारा तेज गति से आकर बुजुर्ग महिला के गले में पहनी सोने की चौन छीन ली और फरार हो गये। महिला के शोर मचाने पर उसके पुत्र ने पीछा करने का प्रयास किया किन्तु तेज गति के कारण उचक्के बच निकलने में सफल रहे। घटना से आहत महिला ने कोतवाली पहुँच कर तहरीर देते हुए कारवाई की मांग की है जिसपर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया की मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!